RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) एक ऐसा सिस्टम है, जिससे हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

.अब तक, RTGS भारत में फंड ट्रांसफर का सबसे तेज़ और सबसे सुरक्षित इंस्ट्रूमेंट माना गया है।


.RTGS के अंतर्गत हम किसी भी  व्यक्ति के माध्यम से हम  भारत के अंदर एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकता है। 

आज कल पैसे भेजने के लिए बहुत सारी टकनीकिया आ गई है जिसके माध्यम से हम किसी को भी पैसे भजे सकते है और ये सब देख कर यही एलजी रहा है की अभी बहुत सारी टकनीकिया आएंगी जिसे हमे और ही आसानी मिलेंगी।

अगर मैं आसान भाषा में कहूँ तो यह एक प्रकार का ऐसा online बैंक method है जहाँ की हम अपने  पैसों को एक bank से दुसरे bank  में ट्रांसफर कर सकते है, वो भी  बिना कोई बैंक जाए हुए पैसे  भेजा सकता है।


Type

Minimum

Maximum

RTGS

Rs. 2 Lakhs

Rs. 10 Lakhs


RTGS कैसे करे? 

Rtgs  नाम सुन कर एक  सवाल लोगों के मन में आता है,की कैसे हम RTGS के मदद से पैसों का transfer करें।  इसका बहुत ही आसान सा  उत्तर है की ये हम दो तरह से कर सकते हैं एक Online  और दूसरा Offline तरीका।


Online Method RTGS के लिए: Online तरीके के लिए आप Internet Banking का इस्तमाल करके RTGS कर सकते हैं। इसके अंतर्गत यदि आपको जिस व्यक्ति को Fund Transfer करना है उसे Payee अथवा Beneficiary Customer के रूप में अपने Account में Add करना होता है ।

जहाँ हमे उस customer के विषय में सारी जानकारी लेनी पड़ती  है और उसके बाद बैंक, उस Beneficiary की Details को  चेक करना उड़ता है। इस काम के लिए बैंक को Beneficiary की डिटेल चेक करने में लगभग 12-24 घंटें का समय लगता है।


Bank के द्वारा जब चेकीन Process पूरी तरह से Complete हो जाती है तब Bank के द्वारा Beneficiary Customer को Activate कर दिया जाता है जिसके बाद आप उस Beneficiary Customer को Fund Transfer कर सकते हैं।


Offline Method RTGS के लिए: यह आपको Online में अप्लाई करना नहीं आता है, तब आप इसको ऑफलाइन में भी अप्लाई कर सकते हैं पर इसके लिए हमे  आमने सामने  बैंक ब्रांच में जाकर उसे करना होगा  ठीक उसी तरह से एक Slip भरनी होती है, जिस तरह से आप Cheque Deposit या NEFT करते समय Normally Form भरते हैं।


???? जैसे ही आप Instruction Slip भर  करके जमा करते हैं, तब वहा जो बैंक के आफिसर होता है वह उसको प्रोसेसिंग में कर देता है ।

तब हमारी जो रिकॉर्ड है न वो RBI को फॉरवर्ड कर दिया जाता है ।


इसके बाद RBI सारी ट्रांजेक्शन को  प्रोसेस कर के औरवो Sending Bank के Account से Amount (पैसों) को Debit करके जिस Bank को RTGS किया गया है उसके Account में उस Amount को Credit कर देता है।


????इस पूरी Process के बाद एक Unique Transaction Number (UTN) Generate होता है, जिसे RBI, Amount सेंड करने वाले Bank को भेज कर देता है। Sender Bank को ये UTN प्राप्तo होने का ये मतलब होता है कि आपका Fund अभी Transfer हो गया है।


????जब जैसे ही Amount Send करने वाले Bank को UTN Receive होता है, वैसे ही वह Bank इसकी जानकारी Amount Receive करने वाले Bank को देता है और उसके बाद Receiver Bank वह Amount उस Account Holder के Account में Credit कर देता है जिसे Amount Send किया गया है।


इस प्रोसेस को जो पूरा होने में  लगभग 30 Minutes की समय  लग जाती है इसके दौरान ही हमे RTGS के प्रोसेस  Complete हो जाता है और Fund व्यक्ति के Account में ट्रांसफर कर दिया जाता है।