Neft एक ऐसा प्रक्रिया जिसे हम एक दूसरे अकाउंट में पैसे लेने और देने में इसे बहुत ही मदद करता है।
पैसे ट्रांसफर करने के लिए अब किसी शाखा जाने की जरूरत नही है । अब घर बैठे बैठे हम पैसे ट्रांसफर
कर सकते है ।
.Neft की परमुख लाभ है जैसे की हम किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
NEFT की समय
NEFT 24×7 और 365 दिन काम करता है।पहले NEFT के ज़रिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम के 6:30 बजे तक ही ट्रांजैक्शन किए जा सकते थे। लेकिन RBI ने NEFT की टाइमिंग को बदल दिया है, अब हमलोग साल के किसी भी दिन किसी भी समय NEFT के ज़रिए ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
NEFT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
स्टेप 1 : पहले हम अपने एप्लीकेशन को खोलते है उसके बाद से अपने आईडी पासवर्ड से उसे खोल लेते है ।
स्टेप 2- उसके बाद से NEFT फंड ट्रांसफर सेक्शन में जाएं
स्टेप 3- उसके बाद से लाभार्थी का नाम, बैंक खाता संख्या और IFSC कोड डालकर ऐड करें
स्टेप 4- व्यक्ति के सफलतापूर्वक ऐड हो जाने के बाद, आप NEFT ट्रांसफर शुरू कर सकते हैं।
स्टेप 5- उसके बाद से भजेने वाला राशी भर ले और पैसे भेज दे।
NEFT कैसे काम करता है?
Neft से पैसे भेजना काफी आसान हो गया है जिसे हम कोई भी फंड टारंस्फर कर सकते है।
ऐक्टिवेशन : NEFT ट्रांजेकसेन करने वाले लोग को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रयोग करना जरूरी है ।
इसलिए हमे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रयोग करना जरूरी होता है ।
BENEFICIAR (बेनिफिशरी) :- जिस आदमी को पैसे भेजने होता है तो पहले उस आदमी का बेनिफिशरी जुड़ना पड़ती है
साथ में ही उस आदमी का बैंक अकाउंट डिटेल जानना जरूरी होता है और उसको डिटेल भरना पड़ता है बैंक और ब्रांच का नाम और जिस ब्रांच में पैसे भेजे जाने हैं, उसका IFSC कोड भी जानना जरूरी है।
PROCESSING (प्रोसेसिंग) :- बैंक बेनिफिशरी की डीटेल जांचने में बैंक को 12-24 घंटे लगते हैं। पहले इतना सारा समय लगता था लेकिन अब बहुत ही जल्द ये परक्रिया हो जा रही है । एक बार जांच पूरी हो जाने के बाद नया बेनिफिशरी ऐक्टिवेट हो जाता है। जिसके बाद फंड को अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है।
TRANSFER (ट्रांसफर) – सबसे पहले ट्रांसफर ऑप्शन के लिए NEFT पर स्लेक्ट करे। इसके बाद बेनिफिशरी का नाम, और राशि पूछ कर उसमे फिल कर ले। डीटेल्स और सिक्युरिटी ट्रांजैक्शन पासवर्ड देने के बाद ट्रांसफर की प्रोसेसिंग हो जाती है।
इसमें थोड़ा बहुत समय लगता है ।
नेफ्ट में कितना टाइम लगता है?
नेफ्ट के जरिये आप सोमवार से शनिवार 8:00 AM to 6:30 PM के बीच में फण्ड ट्रान्सफर कर सकतें हैं। साथ ही बेनिफिसरी के अकाउंट में पैसे पहुचने में सामान्यतः 30mint- 3 घंटे का टाइम लगता है। कभी कभी इससे ज्यादा भी टाइम लग जाता है।
2 Comment(s)
Yes trusting
I want join
Leave a Comment