IMPS एक ऐसा माध्यम जिसके द्वारा हम किसी को भी पैसे भेज सकते है| जब से ये imps आया है तब से हम लोगो का काम और ही आसान हो गया है। 

पहले ऐसा था की अपने ही पैसे लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता था लेकिन अब वो समय चला गया अब आईएमपीएस के द्वारा अब सेकंड में पैसे भेजे जा सकते है।


मल्टी-प्लेटफ़ॉर्म समर्थन :

आईएमपीएस मोबाइल बैंकिंग के लिए बनाया गया है। जिसके द्वारा हम अपने पैसे का लेने देन कर सकते है। पैसे भेजने के लिए जरूरत पड़ेगा अकाउंट नंबर आईएफएसी कोड इत्यादि जरूरत पड़ सकता है।


उपयोग मे आसन :

 फंड ट्रांसफर करने से ज्यादा आसान है आईएमपीएस कोई कठिनाइयां भी नही है इसमें हम आसानी से पैसे किसी को भेज सकते है। पैसे भेजने के लिए सिर्फ आपका मोबाइल नम्बर बैंक से जुड़ा हुआ होना चाहिए तब आप आसानी से पैसे भेज सकते है।


तुरंत  ट्रांसफर 

आईएमपीएस एक ऐसा माध्यम है जिसे हम जस्ट पैसे भेज सकते है। अगर कभी सर्वर डाउन हुए तो भी हम पैसे भेज सकते है थोड़ा समय लगेगा लेकिन पैसे ट्रांसफर हो जायेगा।


सुरक्षित माध्यम

फण्ड ट्रांसफर के माध्यम से हम अपने इंटरनेट के उपयोग के बजाय हम आईएमपीएस का उपयोग करे जब की वेब पर डाटा का इन्क्रीमेंट किया जाता है इसलिए सबसे अच्छा है की हम अपने बैंक के एप्लीकेशन का ही उपयोग करे ताकि हमारे डाटा सेव और सिक्योर रहे।


मोबाइल अलर्ट

आईएमपीएस अपने पूर्ण रुप से बैंकिंग का उपयोग करता है। जैसे ही हम रिसीवर को फंड ट्रांसफर करते है वैसे ही जो पैसे भेज रहा है उसको और

जो पैसे प्राप्त कर रहा है इन दोनो लोगो को एसएमएस प्राप्त होता है बैंक के द्वारा।

``````````


IMPS के लाभ

उपयोग में आसान 

आज के तौर पे देखा जाए तो मोबाइल हमारे जीवन का एक किसा बन गया है।और आज कल फोन तो सब लोग रखते है। और हम इसे वो आसानी से लेकर जाते है तो इस प्रकार से हम कोई वो फंड भी ट्रांसफर भी करना होता है न तो हम अपने मोबाइल फोन का ही प्रयोग करते है। इस मोबाइल फोन से हम कही भी आईएमपीएस के द्वारा किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर देते है। 24*7


उपलब्धता: आईएमपीएस आज कल हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है जिसे हम इसका प्रयोग करके आउट ऑफ इंडिया पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

जैसे की आज कल लडके अपने घर से बाहर रह कर पढाई कर रहे है तो अब इन लडको के पास कैसे पैसे भेजे जाए तो इस प्रकार से माता पिता अपने बच्चों के पास पैसे ट्रांसफर करने के लिए आईएमपीएस का प्रगोग करते है।


शिग्रह फंड ट्रांसफर 

Imps एक ऐसा माध्यम जिसके द्वारा हम किसी को भी पैसे भेज सकते है| जब से ये imps आया है तब से हम लोगो का काम और ही आसान हो गया है। 

पहले ऐसा था की अपने ही पैसे लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता था लेकिन अब वो समय चला गया अब आईएमपीएस के द्वारा अब सेकंड में पैसे भेजे जा सकते है।